MP Corona : लापरवाही की हद पार कर रहे लोग, दिवाली से पहले बढ़े कोरोना के मरीज

Share on:

MP Corona : जैसे त्यौहार नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे एक बार फिर कोरोना अपना कहर दिखाने लगा है। त्यौहार के समय लोग सबसे ज्यादा लापरवाही कर रहे हैं। कइयों ने तो मास्क लगाना तक बंद कर दिए है। इसका ये असर हुआ है कि 5 दिन में राजधानी भोपाल में कोरोना के 32 नए मरीज सामने आ चुके हैं।

वहीं इनमें से 20 मरीज महज 3 दिन के अंदर मिले हैं। इसके अलावा अब तक भोपाल में कोरोना के 40 एक्टिव मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें 24 से 28 अक्टूबर के बीच भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि अब तक यहां 32 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 11 मरीज है जो कि 26 अक्टूबर के दिन मिले है। इनमे आधे से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि भले ही कोरोना बढ़ रहा है लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है।

5 दिन में किसी की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, त्यौहारों के सीजन में लोग बाजारों में घंटों शॉपिंग कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग न मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं न किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ये चीज़ आने वाले समय के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसको लेकर कलेक्टर खुद जनता से सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं।