MP: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर CM शिवराज का फैसला, बाणगंगा अस्पताल में बढ़ाएंगे 100 बेड

Mohit
Published on:

कल प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के इंदौर आगमन पर भाजपा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों के साथ शिवराज सिंह जी चौहान को शासकीय बाणगंगा अस्पताल 30 बिस्तर से 100 बिस्तरो का बढ़ाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया । उन्हें बताया गया कि 9 जुलाई 2021 को इंदौर जिला योजना समिति तथा क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी द्वारा प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा है ।

सुदर्शन गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि यह शासकीय बाणगंगा अस्पताल का शुभारंभ आपके कर कमलों के द्वारा सन् 2018 मे हुआ था और उद्घाटन के समय अपने से 30 बिस्तर से 100 बिस्तर , भविष्य में करने की घोषणा की थी l कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए , इस शासकीय बाणगंगा अस्पताल का विस्तार किया जाना आवश्यक है l क्योंकि यह शासकीय अस्पताल गरीब बस्ती मैं स्थित है और इसका लाभ गरीबों निरंतर मिल रहा है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल तिवारी , कपिल शर्मा , नितिन कश्यप , गगन यादव , महेश चौधरी सहित भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदर्शन गुप्ता की बात को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि इसका परीक्षण कराकर , राज्य सरकार बाणगंगा शासकीय अस्पताल को अतिशीघ्र 30 बिस्तर से100 बिस्तर अस्पताल प्रारंभ कर आएगा l