भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कुछ जगहों पर वाहनों की तोड़फोड़ की दुर्घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। सीएम शिवराज ने पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को निर्देश देते हुए कहा कि, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली ग्राहनों की तोड़फोड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाएं और ऐसे तत्यों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।
साथ ही सरकारी स्कूलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, अनेक नागरिकों द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई कि उनके वाहनों में कुछ असामाजिक तत्व बार-बार तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वही उन्होंने इन घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए नागरिकों के पक्ष में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि, नागरिकों से इस प्रकार की शिकायत नहीं आना चाहिए। साथ ही सीएम ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल में कुछ स्थानों पर वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने भोपाल पुलिस महानिरीक्षक को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और इसके पीछे ज़िम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 8, 2021
आपको बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जवाहर चौक क्षेत्र के निवासी एक मीडियाकर्मी के घर में घुसकर बदमाशी पोर्च में खड़ी कार, बाइक और दो स्कूटर में आग लगा दी थी। मौके से पेट्रोल की खाली कुप्पी बरामद की गई है। इतना ही नहीं पिछले दिनों इसी इलाके में रहने वाले गृह मंत्री के पीए वीरेंद्र पांडे की कार समेत आधा चार पहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी। पिछले महिने भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है।