शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज, करीब 25 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Akanksha
Published on:
shivraj cabinet expansion

 

भोपाल: तमाम सियासी समीकरणों के बाद आखिरकार शिवराज सरकार के मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए है। गुरूवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार होगा और सुबह 11 बजे शपथ लेंगे। इस दौरान करीब 24-25 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। इस समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली। उन्हें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल ने शपथ दिलाई। गुरुवार को वो नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी।

इधर, सिंधिया का आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सिंधिया भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिर शाम 4.30 बजे से कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 पूर्व विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सिंधिया हर पूर्व विधायक से करीब 15 मिनट अकेले बातचीत करेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं। इस लिहाज से अधिकतम 35 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। शिवराज समेत कुल छह सदस्य अभी कैबिनेट में हैं। इस तरह से 29 मंत्रियों की जगह ही रिक्त है। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के 8-9 समर्थकों को मंत्री बनाया जा सकता है।