मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद अब धीरे धीरे इसे खोलने पर विचार किया गया है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 25-26 जुलाई से 11 व 12वीं की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में 50 क्षमता में छात्र शामिल हो सकेंगे। साथ ही कॉलेज भी 1 अगस्त से खोलने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा बताया गया है कि 15 अगस्त तक तीसरी लहर किं स्थिति नहीं रही तो छोटी कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएगी।
विद्या भारती मध्यक्षेत्र, के नवनिर्मित भवन 'अक्षरा' का लोकार्पण। #Bhopal https://t.co/BClTYhVgZ3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 14, 2021