MP Cabinet expansion LIVE Update: मध्य प्रदेश का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार कुछ ही देर में होने जा रहा है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम मोहन मोहन यादव के 28 महारथी शामिल होंगे। इनमें कई मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी हैं। कई महिला विधायकों को भी मंत्री पद दिए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से स्टेट हैंगर पर मुलाकात की है। गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसी सिलावट भी मौजूद है।
12 ओबीसी विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
ओबीसी मंत्री- 1- प्रह्लाद पटेल, 2-राकेश सिंह, 3-इंदर सिंह परमार, 4- कृष्णा गौर, 5- नरेंद्र शिवजी पटेल, 6- लखन पटेल, 7-एंदल सिंह कंसाना, 8- नारायण सिंह कुशवाहा, 9- धर्मेंद्र लोधी, 10-नारायण पवार, 11-राव उदय प्रताप, 12- धर्मेंद्र लोधी