मप्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 25 मंत्री शपथ लेंगे

Mohit
Published on:
jyotiraditya scindia shivraj singh

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार बने को लगभग तीन महीने होने को आए है। लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है। हालांकि इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान आलाकमान से लगातार बात चित कर रहे है।   हालांकि अब खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल मंडल का कल विस्तार होगा । राज्यपाल आज भोपाल पहुँच रही हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिह भी भोपाल पहुँच गए हैं और आज केबिनेट की बैठक भी हैं ।  बता दें कि कल रात मुख्यमंत्री , नरेंद्र सिह तोमर , बी डी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा के बीच गहन विचार विमर्श भी हुआ समय समय पर ज्योतिरादित्य  सिंधिया से भी उनकी राय जानी गयी ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र सिह तोमर और नरोतम मिश्रा रात को दिल्ली ही रुक गए थे  वो सूची पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह से मोहर लगवा कर शाम तक भोपाल पहुँच जाएँगे और कल शपथ विधी होगी ।