MP उपचुनाव : प्रचार का कल अंतिम दिन, भाजपाई दिग्गजों की ताबड़तोड़ जनसभा, रैली, रोड शो

Akanksha
Published on:

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 नवम्बर को देवास, मंदसौर, आगर एवं राजगढ़ जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं रोड-शो में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 1 नवम्बर को प्रातः 10 बजे देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रोड-शो, दोपहर 12 बजे मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में जनसभा, दोपहर 1.30 बजे आगर विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रोड-शो एवं सायं 4 बजे राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के पीपल चौराहा ब्यावरा नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा 1 नवंबर को मुरैना, ग्वालियर नगर में

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 1 नवंबर को मुरैना एवं ग्वालियर नगर में बैठक एवं चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। शर्मा प्रातः 11 बजे मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा के दादा पैलेस मुडियाखेरा के पास बैठक एवं दोपहर 1 बजे मुरैना के मिलन गार्डन में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे। शर्मा दोपहर 4 बजे ग्वालियर विधानसभा के कोटेश्वर मंडल राय प्रगति गार्डन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री तोमर 1 नवंबर को मुरैना में

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर 1 नवंबर को प्रातः 11 बजे मुरैना जिले के अंबाह नगर एवं दोपहर 12 बजे पोरसा नगर में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।

सांसद सिंधिया 1 नवंबर को भिण्ड, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर में

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 नवम्बर को भिण्ड, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सिंधिया प्रातः 11 बजे भिण्ड जिले के मेहगांव विधानसभा के अमायन में जनसभा, दोपहर 12.35 बजे दतिया जिले के भाण्डेर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 2 बजे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ शिवपुरी जिले के करैरा में जनसभा एवं सायं 3.35 बजे अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भारती 1 नवंबर को टीकमगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर में

पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 1 नवंबर को टीकमगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगी। भारती 1 नवंबर को प्रातः 9.20 बजे टीकमगढ़ जिले के राठ में एवं प्रातः 11 बजे डूडा ग्राम में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। भारती एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 2 बजे शिवपुरी जिले के करैरा में जनसभा एवं सायं 3.35 बजे अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।