MP By- Election: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनावों की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक होगा मतदान

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश में आज नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनावों की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पंचायत उपचुनावों की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी और नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में करीब 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य समेत 20 पार्षदों का चुनाव होगा।

मध्यप्रदेश के वोटर्स आज अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज वोटर्स सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तक वोट करेंगे। वहीं, प्रदेश की अलग-अलग नगरीय निकायों में 20 पार्षदों के चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय और पंचायत उप निर्वाचन का रिजल्ट अलग-अलग तारीखें में घोषित होगा। इसके साथ ही, नगरीय निकायों के 20 पार्षदों के चुनाव की मतगणना 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होनी है। इसी दिन रिजल्ट भी घोषित होगा। इसके अलावा सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुई वोटिंग की मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को होनी है।