MP उपचुनाव : शिवराज के मंत्री ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, भदौरिया बोले- तीन विधायक हमारे संपर्क में

Akanksha
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि, कांग्रेस के तीन विधायकों से उनकी मुलाकात हुई है और वे हमसे संपर्क में हैं. मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे से ठीक पहले भाजपा सरकार के मंत्री का यह बयान काफी मायने रखता है.

मंत्री भदौरिया ने कहा कि, कमलनाथ घबराए हुए हैं. जनता का निर्णय आए बिना ही सरकार बनाने का झूठा माहौल बना रहे हैं. पूर्व मुख़्यमंत्री कमलनाथ से उनके विधायक दुखी और निराश है और कमलनाथ की भीतरडर और घबराहट मौजूद है. कुछ घंटों में नतीजे सबके सामने होंगे और कांग्रेस के अरमानों पर पानी फिर जाएगा.

एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार…

बता दें कि मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 3 नवंबर का दिन मतदान के लिए चुना था. 3 नवंबर को मध्यप्रदेश में सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान समाप्त हुआ. इसके बाद 7 नवंबर को शाम से टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए थे. एग्जिट पोल ने भाजपा की जीत पर मुहर लगा दी. जबकि कांग्रेस को दूसरा पायदान प्रदान किया.