भोपाल: मध्यप्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने वाली है. ऐसे में परिवहन सेवा को लेकर भी प्रदेश सरकार विचार कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते अंतर्राज्यीय बस सेवा बंद है. वहीं राज्य के अंदर भी बस सेवा बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है.
जिले से क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठकों में अनलॉक को लेकर बने मंत्रियों के समूह में भी इस तरह के सुझाब आ रहे हैं. प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि लंबे समय तक परिवहन सेवा को बंद नहीं रखा जा सकता. बसों के संचालन को लेकर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा.