MP: इस दिन तक बंद रहेगा बसों का संचालन, जानें कब कर पाएंगे सफर

Share on:

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते आने जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। अभी भी आगामी आदेश तक ये नियम बरक़रार रहेगा। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है कि अभी बाहर से आने जाने वाली बसों पर रोक ही रहेगी।

बता दे, इससे पहले दूसरे राज्यों पर भी प्रतिबंध था, लेकिन वहां पर बस सुविधाओं को बहाल करने का काम बीते दिनों सरकार के द्वारा किया गया था। ऐसे में अभी सिर्फ महाराष्ट्र को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं। ऐसे में सिर्फ यहां की बसे अगले आदेश तक प्रतिबन्ध रहेगा। इसलिए यात्रियों को अभी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मध्य प्रदेश में 14 जुलाई तक महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लगाई है। इसलिए प्रदेश से कोई बस महाराष्ट्र जाएगी और न ही वहां से कोई बस यहां आएगी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग ने इस अहम् बात पर निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बसों के आने-जाने पर भी रोक लगी थी।

हालांकि उसे हटाया गया था। वहीं विभाग ने क्षेत्रीय उप परिवहन आयुक्त और जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को लोकहित में जरूरी बताया। ऐसे में मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र राज्य से आने और जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित किया गया है।