MP Budget Session Live : लाडली ‘बहना’ योजना से मध्यप्रदेश में होगा बड़ा बदलाव- राज्यपाल

Deepak Meena
Updated on:

Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 Live: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के आखिरी कार्यकाल का बजट सत्र 27 फरवरी यानी आज से शुरू हो चुका है। बता दें कि पूरे 1 महीने तक चलने वाला यह बजट सत्र काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि इसमें विपक्ष भी पूरे जोर-शोर के साथ में नजर आने वाला है, पहले ही विपक्ष ने बजट सत्र को लेकर कई जानकारियां साझा की है।

गौरतलब है कि यह बजट सत्र 3 लाख करोड रुपए से ज्यादा का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बजट सत्र में राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा अपने अभिभाषण में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी साझा की गई उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत 16 साल पहले की गई थी जिससे अब तक तुम मालिश लाख से ज्यादा लाडली लक्ष्मी लखपति बन गई है।

Also Read: अग्निपथ स्कीम पूरी तरह से सही, दिल्ली HC ने चुनौती देने वाली सभी 23 याचिकाओं को किया खारिज

इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए लाडली बहना योजना की शुरुआत को लेकर भी जानकारी साझा की जिसके माध्यम से प्रदेश की एक करोड़ बहनों को प्रति महीना 1,000 और साल भर में ₹12,000 दिए जाएंगे। आगे राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की सफलता और नई स्थापना होगी निभाया उन्होंने बताया कि उनकी सरकार द्वारा 7 नए मेडिकल और 12 नए अस्पताल स्थापित किए हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोग के लोकार्पण की भी जानकारी साझा की इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सरकार के 23,000 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त करवा चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने इस्लामपुर का बदलकर जगदीशपुर किया गया जोकि एक गौरव का क्षण था उन्होंने इंदौर का भी जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर अब तक 6 बार स्वच्छता में नंबर वन रहा है।