भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानि सोमवार से शुरू हो गया है। जिसके चलते बजट सत्र के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी साइकल से मध्य प्रदेश विधानसभा तक पहुंचे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन चलने को लेकर विधानसभा स्थित अपने कक्ष में विधायकों से चर्चा की। वहीं दूसरी ओर, सत्र से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर हालचाल जाना। 4 बार विधायक रहे गिरीश गौतम निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। सत्र शुरू होते ही अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई।
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में सीएम शिवराज समेत 11 विधायक प्रस्तावक बने। गृह मंत्री नरोत्तम ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, सीताशरण शर्मा, नागेंद्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ल, रामपाल सिंह, विष्णु खत्री, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णा गौर, पंचूलाल प्रजापति, रघुनाथ सिंह मालवीय, दिव्यराज सिंह, सुरेंद्र पटवा, प्रदीप पटेल, लीना संजय जैन, के पी त्रिपाठी, कमल पटेल, विजय पाल सिंह ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।
दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। साथ ही सीएम शिवराज ने रामेश्वर शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है। उनका नाम गिनीज बुक में लिखा जाएगा। कोरोना की वजह से सदन की नियमित बैठक नहीं हो सकी।