MP Budget 2024 : विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच मोहन सरकार का आज पहला बजट पेश हो रहा है, जिसे वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जा रहा है. बजट में बताया गया कि एमपी की राजधानी भोपाल को स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा. साथ ही सीम राइज स्कुल में लिए 669 करोड़ का प्रावधान पेश किया है. 5 करोड़ से अधिक किसानों को इस बजट में लाभ मिलेगा. इसके साथ ही बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 14 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़, वन एवं पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़ राशि का प्रावधान। सरकारी कर्मचारियों के भविष्य निधि भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इससे रिटायरमेंट बाद तत्काल भुगतान हो सकेगा। मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय लगातार बढ़ रही है। केंद्र से 3800 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिली है।
बजट में गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी।
बजट में बालाघाट, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और मुरैना में आयुर्वेद चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में 800 आयुष्य आरोग्य मंदिरों का संचालन शुरू किया गया है। हेल्थ सेक्टर के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।