मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की आज अचानक तबीयत ख़राब हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। दरअसल, सीएम शिवराज को पिछले दो दिनों से गले में दिक्कत हो रही थी। उन्हें खराश और बोलने में परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में आज सीएम के सरे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज ने भोपाल के शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित किए। पुष्प अर्पित करते समय उन्होंने कहा कि अटल जी के बाद विदिशा से मैंने चुनाव लड़ा था। उसके बाद अटल जी ने मेरा नाम विदिशापति रख दिया।
मैं जब भी उनसे मिलता था तो वह मुझे विदिशापति ही कहते थे। एक-एक पंक्ति में अटल जी छुपा हुआ है। अटल जी अद्भुत थे. उनके मस्तिष्क में देश की जो कल्पना थी, उसे उन्होंने प्रधानमंत्री बनकर पूरा करने की कोशिश की। हिमालय सा व्यक्तित्व था अटल जी का। राष्ट्रहित के सवाल पर कभी वो न झुके, न दबे। उनके होठों पर मुस्कुराहट तैरती रहती थी।