MP Board Result : 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, एक-दो सब्जेक्ट में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए होने वाला है यह काम, बदल सकते है परिणाम

Simran Vaidya
Published on:

MP Board 5th, 8th Result : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी वर्तमान समय में जारी हुए कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न एग्जाम नतीजों में कुछ स्टूडेंट्स का रिजल्ट इस कारण से पूरक श्रेणी में आया है कि उनके विद्यालयों द्वारा अर्धवार्षिक या प्रोजेक्ट के नम्बरों की इन्ट्री नहीं की गई। इस स्थिति के अंतर्गत बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रख राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा इन अंकों की प्रविष्टि 27 मई तक पूर्ण करने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं।

इस विषय में निर्देशक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि अनेक विद्यालयों द्वारा छात्रों के अर्द्धवार्षिक एग्जाम एवं प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की प्रविष्टि परीक्षा परिणामों में नहीं की गई है। जिस कारण से अनेकों छात्र फ़ैल हुए हैं। अतः स्टूडेंट्स के हिट को मद्देनजर रखते हुए ऐसी कक्षाओं के लिए 23 मई से 27 मई 2023 की अवधि में अर्द्धवार्षिक एवं प्रोजेक्ट के अंकों की एंट्री स्कूल लेवल से किए जाने की सहूलियत पोर्टल पर मुहैया कराई गई है। जिन शालाओं द्वारा अर्द्धवार्षिक एवं प्रोजेक्ट के अंको की एंट्री पोर्टल पर पूर्व में की जा चुकी है उसमें संशोधन करने की सहूलियत प्रदाय नहीं की जा रही है।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सूक्ष्म विश्लेषण पर सामने आई यह बात

निर्देशक राज्य शिक्षा सेंटर ने बताया कि, एग्जाम नतीजों का सूक्ष्म एनालिसिस करने पर पाया गया है कि कुछ स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं जबकि बाकी सब्जेक्ट्स में पास हो गए हैं। ऐसे मामलों में ऐसा दिख रहा है कि मूल्यांकन या पोर्टल पर अंकों की एंट्री में कोई विसंगति हुई हो। ऐसी संभावित मिस्टेक्स के कारण छात्रों का बुरा न हो, इस पर्पस से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है कि ऐसे तमाम स्टूडेंट्स जो महज एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य पुनर्मूल्यांकन/अंकों की पुनर्गणना/पुनर्प्रविष्टि की जाएं।

उत्तर पुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने जानकारी देते हुए बताया कि, अनिवार्य पुनर्मूल्यांकन/अंकों की पुनर्गणना/पुनर्प्रविष्टि हेतु चिन्हित, तमाम स्टूडेंट्स की कक्षावार एवं विषयवार सूची से ताल्लुकात मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी एवं बीआरसी को परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। संबंधित मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी प्राप्त सूची के मुताबिक कक्षावार विषयवार उत्तर पुस्तिकाओं को निकलवाकर 26 मई से 30 मई की अवधि में अनिवार्य पुनर्मूल्यांकन/अंकों की पुनर्गणना/पुनर्प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करवाऐंगे। पुनर्मूल्यांकन ले बाद संशोधित अंकों की प्रविष्टि भी पोर्टल पर पूर्व तय प्रोसेस के मुताबिक की जाएगी। यह कार्य 30 मई 2023 तक अनिवार्य रूप से पूरा किए जाने के ऑर्डर दिए गए हैं। आदेशों में यह साफ़ किया गया है कि किसी भी स्टूडेंट्स को पूर्व में प्राप्त हुए अंकों को कम नहीं किया जाएगा। पुनर्मूल्यांकन एवं अंकों की प्रविष्टि में संशोधन उपरांत विद्यार्थियों का संशोधित एग्जाम के नतीजों को 5 जून को घोषित किया जाएगा।

उत्तर पुस्तिकाओं का कर सकेंगे अवलोकन (MP Board 5th, 8th Result)

5 जून 2023 को एग्जाम के नतीजे घोषित होने के बावजूद भी अगर स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करना चाहता है तो उसे यह सहूलियत भी मुहैया कराई जाएगी। निर्देशक राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर्स को निवेदन निर्देश लेटर में यह साफ़ किया है कि कथित कार्य में लापरवाही या खामी परिलक्षित होने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी निश्चित करते हुए संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।