माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं का परीक्षा परिणाम आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह आज शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे। साथ ही ये भी जानकारी मिली है की ये परिणाम ऑनलाइन ही घोषित किया जाएगा।
बता दे, परीक्षाएं रद होने के बाद दसवीं का रिजल्ट छमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। हालाँकि इस बार कोई भी बच्चा फ़ैल नहीं होगा। यदि कोई अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो उसके लिए एक से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वो सभी शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को एक से दस अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।
इन वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट –
मोबाइल एप पर परिणाम –
इसके आलावा विद्यार्थी मोबाइल पर भी एप के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। बता दे, इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा साथ ही नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।