MP बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक! हिंदी के बाद 12वीं का अंग्रेजी का पेपर हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। इस बिच एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बोर्ड परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सुचारू रूप से कराने के लिए प्रशासन ने कई इंतजाम किए इसके बावजूद भी शिक्षा मंडल की व्यवस्था में सेंध लगने की जानकारी सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा का 12 वीं का अंग्रेजी विषय का “बी” सेट का पेपर लीक हुआ है। बताया जा रहा है कि, परीक्षा से एक रात पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पेपर वायरल होने के बाद लगातार लोग शिक्षा मंडल की गोपनीयता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

Also Read – Breaking : मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई

बताया जा रहा है कि, पहले हिंदी और अब 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार दरमियानी रात को तेजी से वायरल हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ये पेपर देखने और सीरियल नंबर के हिसाब से असली था, लेकिन अंदर पूरा गलत था. परीक्षा से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए शरारती तत्वों की ये बड़ी चाल है, इसी वजह से ऐसे पेपरों पर ध्यान न दें।