मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक बोर्ड की तरफ से एक जरुरी खबर सामने आ रही है। जिसमें 3 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण कक्षा 5 वीं, 8 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर टाइम-टेबल रिशेड्यूल किया जा रहा है। जिस वजह से अब ये परीक्षा 4 अप्रैल को कराई जायेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के मुताबिक, दिनांक 03 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल, बीतें कुछ दिनों से महावीर जयंती को लेकर काफी हंगामा हो रहा था। हालांकि 5वीं, 8वीं परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 5वीं, 8वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को ही आयोजित की जाएगी।
Also Read : रेल में सफर करते हुए सामान गिरने पर तुरंत करें ये काम, मिल जाएगा जल्द आपका सामान
महावीर जयंती का शासकीय अवकाश 4 अप्रैल के बजाय 3 अप्रैल को किया गया। परीक्षाओं की समय सरणी के अनुसार दिनांक 3 अप्रैल को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा तथा कक्षा 5वीं और 8वीं की गणित/संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि दिनांक 03 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होंगी।