MP Board Exam 2022: MP बोर्ड के एग्जाम (MP Board Exams) को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उनका यह बयान बच्चों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। हालांकि, स्कूल शिक्षा मंत्री पहले ही बता चुके थे कि एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines For Exams) को ध्यान में रखकर होंगे। जिसके बाद अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, पेपर बेहद ही सरल आएंगे। परीक्षा को लेकर आज अहम बैठक होना थी। इस बीच इसे लेकर अहम निर्णय लिया गया है।
ALSO READ: ऐसक्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने मनाया Mouni-Suraj की शादी का जश्न
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार 10वीं और 12वीं के पेपर सरल रखे जाएंगे। पेपर में बड़े प्रश्नों की जगह लघु प्रश्न ज्यादा देने का निर्णय लिया गया है। इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया है। बच्चों की पढ़ाई के हिसाब से एग्जाम पेपर सेट किए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि 70% प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जाएंगे, जिससे बच्चों को जवाब देना आसान हो जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पांचवी और आठवीं के एग्जाम बोर्ड पद्धति से ही होंगे।
ALSO READ: आयुक्त ने खजराना गणेश मंदिर परिसर एवं मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की ली समीक्षा बैठक
आपको बता दें कि, मार्च के अंत तक सभी परीक्षाएं हो जाएंगी। वहीं साथ ही बोर्ड एग्जाम के लेट फीस को लेकर छिड़े विवाद पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस जबरन विवाद खड़ा कर रही है। ये आदेश पुराना है हमने सिर्फ तारीख बढ़ाई है, फीस नहीं। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार के दौरान इतनी ही लेट फीस थी। कांग्रेस को तब सवाल उठना था। हमने छात्रों को लगातार मौका दिया है। अभी भी लेट फीस दस हज़ार से कम करने के लिए सरकार अगले सत्र में विचार करेगी।