MP Board: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिया बड़ा फैसला, फिर से ए, बी, सी, डी चार सेट में आएंगे प्रश्न पत्र

Meghraj
Published on:

MP Board Exam: अगले महीने यानी फरवरी में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के बोर्ड एग्जाम होने है। इन एग्जाम को लेकर विधार्थी और माध्यमिक शिक्षा मंडल दोनों की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसी बीच एक खबर सामने आयी है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार कुछ बदलाव किए है।

माशिमं ने इस बार प्रश्नपत्रों के पुराने पैटर्न को अपनाया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के चार अलग अलग सेट बच्चों को उपलब्ध कराए जाएंगे। एग्जाम के एक कमरे में एक समान प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं होगा। एक कक्ष में एक तरह के एग्जाम पेपर से नकल प्रकरण की संख्या बढ़ जाती है। जिसके चलते बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह व्‍यवस्‍था करीब 10 वर्ष पहले बैन कर दी थी। विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके जैन के मुताबिक करीब दस वर्ष पूर्व बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों के अलग अलग ही सेट आते थे लेकिन बाद में सेट की प्रक्रिया बंद कर दी थी। इसके स्थान पर अलग-अलग स्कूलों और अलग-अलग विषयों के परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की थी लेकिन इस बार फिर ए, बी, सी, डी चार सेट में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

इससे पहले भी माशिमं ने नक़ल प्रकरण पर एक बड़ा फैसला लिया था। इस बार माशिमं ने नकल रोकने के लिए पहले से ही तैयार है। नए नियम के तहत यदि कोई परीक्षा कक्ष में छात्र नकल, केंद्राध्यक्ष से दुव्यवहार, मारपीट करता है और यदि एफआईआर हो जाती है तो उसे संपूर्ण परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वह छात्र आगे बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेगा।