देश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. केंद्र सरकार के सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है.
इससे पहले ऐसी खबर आ रही थी कि सरकार परीक्षा कराने के पक्ष में है. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि अधिकांश छात्र और माता-पिता चाहते हैं कि राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाए.