भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने आज यानी बुधवार को सत्र 2021-22 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। बता दें कि, बोर्ड के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक MP Board परीक्षाएं 12 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी टाइम टेबल सामने नहीं आया है लेकिन कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा।
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिन के हस्ताक्षर से आज जारी आदेश में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं 12 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं प्रेक्टिकल परीक्षाएं 12 फरवरी से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएँगी।