सांसद ने दूल्हा दुल्हन को दिया आशीर्वाद ,कोरोना से जंग जीतने का मांगा सहयोग

Akanksha
Published on:

इंदौर। इंदौर के धीरे धीरे अनलाक होने के पश्चात सीमित संख्या की अनुमति के साथ अब शादीयां शुरू हो गई है। हालांकि शादियों में वह चकाचौंध अब दिखाई नहीं दे रही जो जो अमूमन इंदौर में दिखाई देती रही है 50 की संख्या की अनुमति साथ में अब शादियां हो रही है। लेकिन वर वधू पक्ष के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
इंदौर के लोकप्रिय सक्रिय सांसद शंकर लालवानी दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने आज एक ऐसी ही शादी में पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को सुखी एवं समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दिया। साथ में कोरोना से जंग जीतने का संकल्प एवं सहयोग सभी बारातियों एवं उपस्थित वधू पक्ष के लोगों से भी मांगा। आज महेश नगर में देवेंद्र ईनानी के भतीजे चिराग ईनानी की शादी थी। 40 लोगों की सीमित संख्या में बारातियों को एवं वधू पक्ष के लोगों को देखकर सांसद ने खुशी जाहिर की ।