उज्जैन: मध्यप्रदेश भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ते ही उन्हें आनन-फानन में इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पारस जैन को लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत बताई जा रही है। हालांकि इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बताया जा रहा है कि चुनाव की तैयारियों के चलते वह लगातार पार्टी से मिल रहे निर्देशों के आधार पर कार्यक्रमों में सक्रिय रह रहे थे। विधायक पारस जैन के साथ उनकी पत्नी की भी तबीयत खराब है। उन्हें भी इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए है।