MP: RSS प्रमुख का बड़ा ऐलान, अब मुस्लिम बस्तियों में भी खोली जाएंगी शाखाएं

Mohit
Published on:

चित्रकूट: पिछले पांच दिनों से उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के बॉडर्र चित्रकूट में संघ का चिंतन शिविर आज ख़त्म हो गया है. जानकारी के अनुसार, इस चिंतन के दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं. साथ ही राजनीति पर भी मंथन किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संघ प्रमुख ने इस दौरान बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, प्रमुख के फैसले के अनुसार, पश्चिम बंगाल को तीन खंडों में विभाजित किया गया है. अब से दक्षिण बंगाल का मुख्यालय कोलकाता, मध्य बंगाल का मुख्यालय वर्धमान और उत्तर बंगाल का मुख्यालय सिलीगुड़ी होगा. इसी के साथ संघ ने जल्द ही अपनी शाखाओं को भी फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. देशभर में संघ अब मुस्लिम बस्तियों में अपनी शाखाएं भी खोलेगा।

दूसरी ओर दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है. जानकारी के अनुसार, जलधर महतो को सह क्षेत्र प्रचारक का दायित्व दिया गया है. पूर्व क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचारक रमापदो पाल को उड़ीसा और बंगाल के नए क्षेत्र प्रचारक की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा, संघ जल्द ही अपनी आईटी सेल भी शुरू करने वाला है. आईआईटी पासआउट नौजवानों को मौका मिलेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि भाजपा की तरह ही संघ की भी आईटी सेल अलग होगी। वहीं, संघ के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से जुड़ने का आदेश दिया गया है.सिर्फ इतना ही नहीं, संघ को कू ऐप भा गया है