MP ATS को मिली बड़ी सफलता, 82 लाख का इनामी नक्सली मंडला से गिरफ्तार

Share on:

MP News: मध्य प्रदेश एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है बता दे की मंडला से 42 लख रुपए के इनामी नक्शा को गिरफ्तार किया है सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस द्वारा ये दबिश दी गई थी। जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है, पिछले लंबे समय से एटीएस इस नक्सली को ढूंढ रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दबिश की कार्रवाई करते हुए फरार नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव उम्र 62 साल निवासी गोलकुंडा तेलंगाना एवं उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई उम्र 43 साल निवासी जिला नारायणपुर, छत्तीसगढ़ को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि, एटीएस पिछले लंबे समय से इस नक्सली को तलाश कर रही थी। क्योंकि इस आरोपी अशोक रेड्डी के खिलाफ तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में मुख्य रूप से हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम, Arms Act एवं UA (P) Act से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

बता दें कि, अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश को मिलाकर पूरे 82 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी लंबे समय से सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन सोमवार को एमपी एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी और अशोक रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आप के पास से गिरफ्तार करते वक्त पैसे और कारतूस पिस्टल भी बरामद की गई है।