भोपाल: आज यानी बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी करवाई जारी है. वहीं, आज ओबीसी आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर सदन में उठाया गया. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने कहा कि, “सदन के आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज क्या कदम उठा रहे हैं. सदन में आज मुख्यमंत्री इसकी जानकारी दें. स्थिति स्पष्ट की जाए. सरकार के साथ हम भी कोर्ट जाने को तैयार हैं.”
कमलनाथ ने कहा कि, “हमारे स्थगन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था. ओबीसी सीट्स पर आरक्षण बगैर चुनाव नहीं कराने का आश्वासन दिया था. उमा भारती, गोपाल भार्गव ने भी सवाल उठाया है कि कि रोटेशन, परिसीमन क्यों नहीं किया.”
कमलनाथ ने कहा कि, “आईएएस कल्पना श्रीवास्तव का तबादला भ्रष्टाचार उजागर करने पर किया गया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मप्र आएंगी. यूपी में प्रियंका गांधी के कारण गजब का माहौल बना है. महिला हूं, तो लड़ सकती हूं. मैंने उन्हें मप्र भी आमंत्रित किया है.”