मप्र विधानसभा चुनाव: भाजपा तय करेगी अपने 94 प्रत्याशी, चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक, प्रधानमंत्री मोदी होंगे उपस्थित

Share on:

नई दिल्ली में आयोजित होगी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के लिए पांचवी सूची जारी होने की संभावना है।

136 प्रत्याशियों के नाम अब तक घोषित

अब तक पार्टी ने 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, जबकि बाकी 94 सीटों पर घोषणा शेष है। इस बैठक में 58 वर्तमान विधायकों की टिकट पर भी निर्णय होना है और कुछ प्रत्याशियों के नाम रोके जा सकते हैं।

तीन से चार बार बैठकें हो चुकी

पिछले एक सप्ताह से प्रत्याशियों के नामों को लेकर मुख्यमंत्री निवास में तीन से चार बार बैठकें हो चुकी हैं। इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर भी टिकट दावेदारों के नामों को लेकर मंथन चला है। बाकी प्रत्याशियों के नामों पर अब दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम निर्णय होना है।

94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना शेष

136 प्रत्याशी घोषित होने के बाद, अब बाकी 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना शेष है। जानकारी के अनुसार इनमें नौ मंत्री, 58 विधायक भी शामिल हैं। इन 94 सीटों में से 27 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा ने इसके लिए लंबा समय लिया है और इसमें हारे हुए सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर भी विचार किया जा रहा है।