Breaking News : मप्र विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित। 15 जुलाई तक चलना था सदन। दूसरे दिन ही अंतिम सत्र खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट हंगामे के बीच पारित हुआ। आदिवासी उत्पीड़न, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्षी विधायकों ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया।
सदन में बार-बार हंगामे की स्थिति को देखते हुए आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी, जो 15 जुलाई तक चलना था। दौरान कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया और कहा सत्ताधारी दल भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विधायक सत्ता के नशे में हैं। कभी भी हमारे ऊपर पेशाब कर सकते हैं। इसीलिए हमने यह तरीका अपनाया है।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है विधानसभा में इससे पहले एक महिला विधायक ने मौसमी महंगाई बनकर मिर्च-टमाटर की माला पहनकर सदन में पहुंची थी। कल्पना वर्मा ने कहा- बहने हर तरफ़ परेशान हो रही हैं। लाडली बहनों के 1 हजार सिर्फ टमाटर और सब्जी खरीदने में जा रहे हैं मैं सरकार की योजना का विरोध करती हूं। टमाटर और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दामों से जनता परेशान है। ऐसी योजनाओं का कोई फ़ायदा नहीं है।