इंदौर। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर एंव सीईओ रोहित पंडित तथा सचिव संजीव राव को आरोप पत्र लिखित में देकर 15 सवालों के जवाब पूछे गये हैं। उल्लेखनीय हैं की एमपीसीए का भ्रष्ट सीईओ रोहित पंडित ने बयान जारी किया था की एमपीसीए में भ्रष्टाचार के संदर्भ में आरोप पत्र लिखकर दिया जाये इसके पश्चात ही भ्रष्टाचार के संदर्भ में प्रस्तुत आरोप पत्र अनुसार जो जानकारी माँगी जायेगी। तब इन आरोपों के संदर्भ में तथ्यों सहित एमपीसीए जवाब देगा।
म.प्र.कांग्रेस के प्रदेशसचिव एंव एम अगेंस्ट एमपीसीए करप्शन के व्हिसल ब्लोअर राकेश सिंह यादव ने बताया कि एमपीसीए अध्यक्ष,सचिव एंव सीईओ को स्पीड पोस्ट एंव ई मेल के माध्यम से आरोप पत्र पहुँचाकर 15 सवालों के जवाब पूछे गये हैं। एमपीसीए में भ्रष्टाचार और टिकिट कालाबाज़ारी के साथ टेंडर घोटाला एंव सिक्योरिटी घोटाला के साथ जीएसटी चोरी तथा मनोरंजन कर चोरी प्रमुख मुद्दा हैं।
उल्लेखित विषय के संदर्भ में निम्नलिखित बिंदुओं की जानकारी तथ्यों एंव दस्तावेजों सहित जनहित में प्रदान करें।
- एमपीसीए द्वारा 4 अक्टूबर को आयोजित टी -20 मैच का ईवेन्ट मेनैजमेंट टेंडर L-1(सबसे कम रेट प्राप्त) होने के बाद भी अनुभव युक्त कंपनी को क्यों नहीं दिया गया.?
- वेंट टेंडर से शर्तों के साथ टर्न ओवर को क्यों समाप्त किया गया जबकि पूर्व के मैचों के टेंडर में टर्नओवर की शर्त प्रमुख थी…?
- वेन्ट टेंडर में अर्नेस्ट मनी की राशी कम क्यों की गई .?
- बालाजी सिक्योरिटी गार्ड देने वाली कंपनी को एक साल में कितना भुगतान किया जाता हैं..?
- टी -20 मैंच में 800 सुरक्षा गार्ड लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित करें गये थे या नहीं करें गये ..?
- सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित करें गये थे या नहीं करें गये..?
- टी -20 मैंच में कुल कितने कॉम्पलिमेंट्री टिकिट बॉंटे गये थे .?
- मैंच के कॉम्प्लिमेंट्री टिकिट कौन से व्यक्तियों को दिये गये थे उनके नाम और फ़ोन नम्बर की सूची उपलब्ध कराये..?-
- कॉम्प्लिमेंट्री टिकिट एंव फ़्री पास का जीएसटी (केंद्र एंव राज्य) का कितना भुगतान किया गया हैं.?
जानकारी देवें
- कॉमेपलिमेंट्री टिकिट एंव फ़्री पास का मनोरंजन कर नगरनिगम में जमा किया हैं या नहीं किया गया हैं .?
- टी -20 मैंच में टिकिट कालाबाज़ारियों की शिकायत पुलिस में एमपीसीए ने क्यों नहीं की हैं.?
- आनलाइन टिकिट में पेटीएम के खिलाफ एमपीसीए ने एफ़आइआर दर्ज करायी हैं या नहीं .?
- एमपीसीए पर भ्रष्टाचार के आरोप सबूतों सहित लगाये गये हैं । ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने पदों से इस्तीफ़ा देकर जॉंच कराना चाहिए जबकि एमपीसीए की कार्यकारिणी का कार्यकाल 1अक्टूम्बर को समाप्त हो गया हैं।जवाब दीजिए..?
- एमपीसीए में सदस्य सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में एजीएम की बैठक का आयोजन क्यों होता हैं।जबकि सिंधिया न अध्यक्ष हैं न ही सचिव हैं.?
- क्या एमपीसीए क्रिकेट खिलाड़ियों का संस्थान हैं या फिर आज़ादी के पूर्व चर्चित एक पूर्व राजघराने के सांसद सिंधिया की जेबी संस्था हैं.?
उम्मीद हैं की निष्पक्षता एंव ईमानदारी से प्रत्येक सवाल का तथ्यात्मक जवाब देकर प्रदेश की जनता को संतुष्ट करेगें।इन पंद्रह सवालों के स्पष्ट और सही जवाब प्राप्त होने के बाद एमपीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के संदर्भ में सवालों को पूछा जाएगा।कृपया गोलमाल जवाब देकर व्यर्थ समय न ख़राब करें। तथ्यात्मक जवाब अगर नहीं हैं तो गलती सार्वजनिक रूप से स्वीकार करके तत्काल अपने पदों से इस्तीफ़ा देकर एमपीसीए का शुद्धीकरण करने में सहभागी बने।