MP: CM शिवराज के निर्देश पर डेंगू पर होगा एक्शन, गली मोहल्लों में निकलेंगे जन प्रतिनिधि और अफ़सर

Mohit
Published on:
Dengues

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अगुवाई में आज प्रदेश में डेंगू की रोकथाम के लिए मुहिम प्रारंभ हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने आह्वान किया था कि आज डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जनप्रतिनिधि और नागरिक गण इस अभियान में शामिल होते हुए अपना आधा घंटा इस कार्य के लिए दें। सभी अपने घर गली मोहल्ले में देखें कि कहीं पानी रुका हुआ था तो नहीं है और इसमें डेंगू के लार्वा 🐛 तो नहीं पनप रहे हैं। ऐसा होने पर लार्वा नष्ट करने और साफ़ सफ़ाई का आह्वान मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। इसी क्रम में सांसद शंकर लालवानी आज प्रातःसाढ़े 9 बजे विनोबा भावे नगर पहुंचेंगे और अभियान में शामिल होंगे।

वहीं कलेक्टर मनीष सिंह डी आयी जी मनीष कपूरिया और आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के अंतरगत पतरे की चाल (मालवा मिल चौराहे के पास) पहुंचेंगे और इस अभियान में भागीदारी करेंगे सभी माननीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न गली मोहल्ले में जाकर अभियान में शामिल होंगे।