माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल प्री स्कॉलर्स ने दर्शाया कम्युनिटी हेल्पर्स के प्रति सम्मान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कोविड-19 की परिस्थितियों ने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया। इस समय हमारे देश में भी मदद और सेवा के लिए कई लोग उठ खड़े हुए। कम्युनिटी हेल्पर्स ने रात-दिन एक करके न केवल स्थितियों को सम्भालने में मदद की बल्कि कई जिंदगियों को बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे सभी कम्युनिटी हेल्पर्स का आभार प्रकट करने के लिए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इंदौर के प्री प्रायमरी विद्यार्थियों ने एक विशेष प्रस्तुतिकरण किया।

इन बच्चों को उनके मेंटर्स द्वारा एक विशेष एक्टिविटी के जरिये कम्युनिटी हेल्पर्स के बारे में जानकारी दी गई थी। 5 मार्च 2021 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस एक्टिविटी में नर्सरी से लेकर केजी 1 तथा केजी 2 के बच्चों ने अपने आस पास, अपने शहर तथा देश में मौजूद कम्युनिटी हेल्पर्स के बारे में जाना और समझा।

विद्यार्थियों ने जाना कि किस तरह वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के आने पर विभिन्न स्तरों पर कम्युनिटी हेल्पर्स ने कोरोना वारियर्स के रूप में हमारी मदद की और अब भी कर रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स में डॉक्टर्स, नर्सेस, अग्निशमन दस्ता (फायरफाइटर्स), कचरा कलेक्ट करने वाले, पुलिस अधिकारी, दूध व अन्य जरूरी सामान की डिलीवरी करने वाले, किसान, डाक सेवा कर्मी, शिक्षक आदि शामिल हैं। ये सभी कम्युनिटी हेल्पर पूरे समय हमारी मदद के लिए तैयार रहे।

विद्यार्थियों ने एक रोल प्ले के जरिये इन सभी मददगारों को धन्यवाद दिया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। इस एक्टिविटी ने न सिर्फ विद्यार्थियों को इन सहयोगियों के बारे में जानने और सीखने का मौका दिया बल्कि विद्यार्थियों में उन सभी लोगों के प्रति सम्मान की भावना को भी जागृत किया। विद्यार्थियों के मन मे उन सभी लोगों के प्रति गौरव की भावना स्थापित हुई जो लोग दिन रात मेहनत करके हमारी कम्युनिटी को हमारे जीने और रहने के लायक सबसे अच्छा स्थान बनाने का प्रयास करते हैं।