Mother’s Day: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने प्रेग्‍नेंसी पीरियड में भी नहीं छोड़ा अपना करियर

Ayushi
Published on:

आज देशभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में इसका क्रेज़ देखने को मिल रहा है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने मदरहुड में काफी ज्यादा मेहनत कि है। जैसा की आप सभी जानते है बॉलीवुड में फिट रहने के लिए अभिनेत्रियों का फिट रहना कितनी जरूरी होता है।

इस बात से कोई भी ऐसा नहीं है जो वाकिफ ना हो। दरअसल, एक्ट्रेस सामने सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है जब उन्हें अपना परिवार बढ़ाने की जिम्मेदारी का सामना करना पड़ता है। बतादे, बॉलीवुड में अभी तक ऐसी कई एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने मदरहुड को अच्छे से जिया और प्रेग्नेंसी के दौरान अपने करियर को भी बराबर समय देकर फिल्मों में अहम योगदान निभाया। तो चलिए जानते है उन सभी अभिनेत्रियों के बारे में –

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्म की शूटिंग की है। उन्होंने भी अपने करियर पर ब्रेक नहीं लगने दिया है। दरअसल, क्या आप कभी ऐसा सोच सकते है कोई महिला पहली बार अपने बच्चे को जन्म देने जा रही हो और उसी समय चिलचिलाती गर्मी में ऊंट की सवारी करे। लेकिन ऐसा हेमा मालिनी ने किया है उन्होंने बताया है कि फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग के दौरान अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं।

आपको बता दे, सुपर-डुपर हिट फिल्म शोले से पहले ही जया बच्चन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शादी हुई थी। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जया तीन महीने की प्रग्नेंट थीं लेकिन उन्होंने तब भी फिल्म की सूटिंग नहीं रोकी और फिल्म के बाद उन्होंने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।

साल 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की और साल 1997 में उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी का जन्म हुआ। साल 1997 में आई फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। लेकिन उन्होंने फिल्म के सभी काम को पूरा किया और शूटिंग के दौरान गर्भावस्था को आड़े नहीं आने दिया।

काजोल को कई बार फिल्मों में आपने मां के किरदार में देखा होगा। फिल्म वी आर फैमिली के दौरान काजोल प्रग्नेंट थीं। दरअसल, तब वो दूसरी बार मां बनने जा रही थीं। प्रग्नेंसी के बाद भी उन्होंने न सिर्फ फिल्म की शूटिंग को पूरा किया, बल्कि फिल्म का प्रमोशन भी किया।

वहीँ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेस बेबो यानि करीना कपूर, कल्कि कोचलिन, नेहा धूपिया आदि कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम को प्रभावित नहीं किया।