पश्चिम बंगाल: सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का क्रेज लोगों के सर पर ऐसा चढ़ रहा है कि जिसके लिए वे किसी भी हद तक जाने से नहीं कतराते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोगों को अपने खुद के अच्छे क्वालिटी के वीडियो अपलोड करना रहता है, जो कि वायरल होते हैं इसके बाद में और पॉपुलर हो जाते हैं।
लेकिन हर किसी के लिए आज के समय में महंगा मोबाइल फोन या कैमरा खरीद पाना इतना आसान नहीं होता है। यह बात हम आपको इसलिए बता रहे हैं कि हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने और रील बनाने का जुनून एक महीना पर इस कदर चढ़ा के उसमें अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां को गिरफ्तार किया गया है मां पर इल्जाम यह है कि शरीर बनाने के चक्कर में और अच्छा आईफोन मोबाइल खरीदने के लिए इस महिला ने अपने 8 महीने के जिगर के टुकड़े कोई भी किसी दूसरे को बैच दिया। मिली जानकारी के अनुसार कपल पानीहाटी का रहने वाला है।
यह कपल का एक गरीब परिवार से आते हैं लेकिन इनके पास जैसे ही मोहल्ले वालों ने आईफोन जैसा महंगा मोबाइल फोन देखा और इनको ही बनाते हुए देखा तो सभी को शक हुआ और जब इनसे आईफोन खरीदने के बारे में जानकारी देता है तब जाकर इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए उन्होंने अपने बच्चे को किसी दूसरे को बेच दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है।