भगवान लक्ष्मी नारायण के दरबार में हिन्दी पूजन से आरम्भ हुआ मातृभाषा का हिन्दी महोत्सव 2023

Share on:

इंदौर। हिन्दी के प्रचार-प्रसार और विस्तार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा विगत चार वर्षों से सितम्बर माह को हिन्दी माह के रूप में मनाया जाता है। हिन्दी महोत्सव 2023 का शुभारंभ शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर, मालवा मिल व नीलकंठेश्वर महादेव, महु वाली चाल पर हिन्दीयोद्धाओं द्वारा माँ हिन्दी का पूजन कर किया गया।

इस अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रघुवंशी, संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, हिन्दी योद्धा मणिमाला शर्मा, जितेंद्र वामने, सुनील वामने सहित कई लोग मौजूद रहे। मंदिर में पूजन पण्डित प्रहलाद शर्मा जी ने करवाया।

संस्थान द्वारा सितम्बर माह में प्रत्येक दिन देश के अलग-अलग स्थानों पर हिन्दी भाषा प्रचार संबंधित आयोजन कर हिन्दी भाषा के प्रति जनजागृति किया जाएगा। ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों ही तरीकों से विभिन्न आयोजन, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इस महोत्सव में देश के प्रत्येक राज्यों को संस्थान द्वारा जोड़ा जा रहा है।