मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा गुरुवार को ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन

Rishabh
Published on:

इंदौर: देश के वर्तमान हालतों और हिन्दी भाषा की स्थिति को लेकर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा गुरुवार को ‘संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के नामचीन पत्रकार एवं हिन्दीसेवी डॉ. वेदप्रताप वैदिक स्थानीय समाचार संस्थानों के संपादकों एवं पत्रकारों के साथ खुला संवाद करेंगे।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘वर्तमान दौर में देश कई तरह की समस्याओं से गुज़र रहा है, सैंकड़ो चुनौतियाँ पत्रकारों और जनता के सामने मुँह बाहें खड़ी हैं। ऐसे दौर में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक जी के साथ शहर के पत्रकारों और संपादकों से बातचीत के उद्देश्य से गुरुवार को ‘संवाद’ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डॉ. वैदिक से देश के कई ज्वलंत मुद्दों, किसान आन्दोलन इत्यादि विषयों पर शहर के पत्रकार और संपादक संवाद करेंगे।

ज्ञात हो कि डॉ. वेदप्रताप वैदिक भारत के वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक, पटु वक्ता, हिन्दी प्रेमी एवं मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संरक्षक हैं। कई प्रधानमंत्रियों के विदेश मामलों के सलाहकार होने का गौरव भी डॉ. वैदिक के नाम है। इस आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब आदि माध्यमों पर भी होगा। कार्यक्रम का संयोजन मातृभाषा उन्नयन संस्थान, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स एवं प्रयास थ्रीडी के साझा प्रयासों से होगा।