मोती पहनने से मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न, धन समस्या होती है दूर

Ayushi
Published on:

ज्योतिष शास्त्र में मोती को नवरत्नों शामिल किया गया है। ऐसे में इसको वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह एक जैविक पदार्थ है। दरअसल, मोती भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगों की होती हैं। इन सभी का अलग अलग राशियों से संबंध होता है। ज्योतिषों का मानना है कि ग्रह से संबंधित रत्न पहनने से उस ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं।

वहीं कुछ रत्नों का संबंध हिंदू धर्म की देवी देवताओं से भी होता है। खास तौर पर मोती का संबंध चंद्रमा से होता है। लेकिन मोती माता लक्ष्मी जी को भी बेहद पसंद है। आपको बता दे, सफ़ेद मोती पहनने से मां लक्ष्मी की विशेष अनुकंपा होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मोती पहनने से क्या- क्या लाभ होते हैं।

पौराणिक कथा –

पौराणिक कथा के अनुसार, माता लक्ष्मी का जन्म समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से हुआ था। वहीं मोती भी में ही प्राप्त होती है। ऐसे में इसलिए माता लक्ष्मी को मोती बहुत प्रिय है। कहा जाता है कि मोती का उपयोग माता लक्ष्मीको चढ़ाने के लिए भी किया जाता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान मौलिक मोती अर्पित की जाती है।

मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी भक्तों पर बहुत खुश होती हैं और उनपर अपनी कृपा बरसाती हैं। मां लक्ष्मी जी की कृपा से भक्त को कभी धन-वैभव की कमी नहीं होती है। उनका घर परिवार सुख-शांति से भर जाता है। इसके अलावा मोती की माला धारण करने या फिर छोटी अंगुली में मोती धारण करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।

लाभ –

आपको बता दे, मोती की मान्यता सफ़ेद रत्न के रूप में की गई है। ऐसे में इसे धारण करके मां लक्ष्मी और शुक्र को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके अलावा मोती पहने से मन शांत रहता है। मानसिक तनाव में कमी आती है। कहा जाता है कि जिन लोगों को किसी तरह की मानसिक समस्या है तो उन्हें सफ़ेद या क्रीम कलर की मोती अंगुली में धारण करना चाहिए। इसे धारण करने से मानसिक समस्या सामाप्त होती है। व्यक्ति का अवसाद कम हो जाता है। साथ ही मोती धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहती है तथा आपके घर में कभी धनाभाव नहीं होता है। मोती को चांदी की अंगूठी में पहनना चाहिए।