भगवंत के लिए गांव-गांव घूम रही मॉं और बहन

Share on:

संगरूर : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को बतौर सीएम चेहरा बनाया है। पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ही अब मान के पक्ष में वोट मांगने के लिए उनकी मॉं और बहन भी मैदान में उतर गई है।

यह भी पढ़े : RRB NTPC Protest: प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगाई आग, कमेटी गठित

भगवंत की मॉं श्रीमती हरपाल कौर और बहन मनप्रीत कौर गॉंव-गॉंव जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर भगवंत के पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रही है। मान की माता व बहन का साथ चचेरे भाई ज्ञानसिंह मान भी अपने कुछ साथियांे के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हुए नजर आ रहे है।

सरकार बनने का दावा
भगवंत मान के चुनाव प्रचार हेतु लगभग पूरा परिवार ही जुटा हुआ है। परिवार का लक्ष्य अभी गांवों की तरफ ज्यादा है और इसके चलते ही सुबह से ही मान के परिजन गांवों की तरफ निकल जाते है। ग्रामीणों के साथ ही पत्रकारों के बीच बोलते हुए मान की माता ने यह दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्हांेने कहा कि मान को यदि पंजाब की जनता सीएम बनाती है तो सूबे का बेहतरी से विकास किया जाएगा।

यह भी पढ़े : 1 फरवरी से स्कूल खुलेंगे या नहीं….संशय में है शिक्षा मंत्री

विवादों में उलझे हुए है मान

भले ही  आम आदमी पार्टी ने मान को सीएम चेहरा बनाया हो लेकिन वे अपने चुनाव प्रचार के दौरान विवाद में भी आ रहे है। बता दें कि बीते दिन ही उन्होंने अपने गले का हार निकालकर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को पहना दिया था। हालांकि अब इस मामले को भगवंत सामान्य बता रहे है लेकिन विवादों के घेरे में यह मामला है तथा यह पूरा मामला नेशनल एससी कमीशन तक भी पहुंच गया है। आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की है।

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
अंबेडकर की  प्रतिमा के गले में मान द्वारा हार पहनाने के मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस नेताओं का यह कहना है कि मान ने संविधान निर्माता का अपमान किया है और उन्हें इस मामले में माफी मांगना चाहिए। हालांकि बुधवार की देर शाम तक भी मान के इस अंबेडकर वाले मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया था।