Most sixes in IPL: आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ियों में 3 भारतीय बल्लेबाज भी है शुमार, देखें पूरी लिस्ट

Simran Vaidya
Published on:

Most sixes in IPL: भारत में क्रिकेट का फेस्टिवल कहे जाने वाले आईपीएल का महासंग्राम कब से प्रारंभ हो चूका हैं। दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीगों में से एक आईपीएल में जमकर चौके-छक्कों की बारिश होती है। वहीं बॉलर्स की जमकर धुनाई होती है और रनों का तांता लगा रहता है।आईपीएल हिस्ट्री में सर्वाधिक सिक्स मारने के मामले में आईपीएल में क्रिस गेल के नाम टॉप पर आता है। गेल के साथ इस सूची में और भी कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में भारत के तीन बल्लेबाज भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में हर वर्ष कई ऐसे बल्लेबाज उभरकर सामने आते हैं, जो अपने जबरदस्त फॉर्म से वर्ल्ड क्रिकेट में नई पहचान हासिल करते हैं। इस खबर में हम आज बात करेंगे उन 5 खिलाड़ियों की जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गेंद को हवाई सफर पर भेजने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

 

( Most sixes in IPL ) सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

IPL में अधिकतम सिक्स लगाने के मामले में क्रिस गेल टॉप पर शुमार हैं। क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपनी धुआंधार बैटिंग के बल पर मात्र 142 भिड़त में 357 छक्के लगाए हैं। इनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज 300 से अधिक छक्के नहीं मार पाया है।

2. एबी डिविलियर्स ( AB Devilliers )

वहीं मिस्टर 360 के नाम से काफी लोकप्रिय AB Devilliers इस सूची में सेकेंड नंबर पर हैं। डिविलियर्स IPL हिस्ट्री में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। इन्होंने आईपीएल में खेले 184 टूर्नामेंट में कुल 251 बार बॉल को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है।

3. रोहित शर्मा ( Rohit Sharma )

मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला भी इस लीग में काफी बरसता हुआ दिखाई दे रहा है, और जब भी रोहित का बैट बोलता है तो दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके आगे घुटने टेकता नजर आया। हिटमैन नाम से चर्चित रोहित शर्मा के नाम IPL में अबतक टोटल 237 मैचों में 250 छक्के रिकॉर्ड हैं।

4. एमएस धोनी ( Ms Dhoni )

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का नाम भी इस टूर्नामेंट के सबसे धुरंधर फिनिशर में शुमार है। कप्तान कूल नाम से पॉपुलर एमएस धोनी ने 244 टूर्नामेंट में कुल 237 छक्के मारे। धोनी की कैप्टैन्सी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

5. विराट कोहली ( Virat Kohli )

IPL हिस्ट्री में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली इस सूची में 5वें स्थान पर शामिल हैं। रन मशीन कोहली ने IPL में अब तक 233 टूर्नामेंट खेले हैं जिसमें कोहली के बेट से 229 छक्के निकले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व केप्टन विराट IPL हिस्ट्री के सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट के नाम इस समय आईपीएल में कुल 7043 रन है।