परिणीति और राघव के घर बजेगी शहनाई, इस दिन लेंगे सात फेरे

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन परिणीति इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, एक्ट्रेस परिणीति आप पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं, हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट से खुलासा हो रहा है कि जल्द ही राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी करने वाले हैं। वहीं, आपको बता दें कि एक्ट्रेस कई समय से राघव चड्ढा के साथ है। परिणीति राघव के साथ कई बार बाहर नजर आ चुकी है। वहीं, इस बीच एक बड़ी बात सामने आ रही है।

बता दें कि परिणीति का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बाहर नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रोक हो चुका है। सूत्रों की माने तो राघव और परिणीति की शादी अक्टूबर के आखिरी दिनों में हो सकती है। जब परिणीति का रोक हुआ इसी दौरान उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा का भारत आना हुआ और Jio MAMI Film Festival में वो शामिल हुई। दरअसल, इस फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन प्रियंका चोपड़ा है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट का यह कहना है कि परिणीति की शादी के बाद ही अब प्रियंका वापस विदेश जाएंगी।

इससे पहले भी राघव चड्ढा इस बात पर अपनी स्माइल से मुहर लगा चुके हैं। दरअसल, मीडिया के कुछ सवाल से दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट ने सबकुछ बता दिया। वहीं मीडिया से बातचीत में हार्डी संधू जो की परिणीति के खास दोस्त है उन्होंने इस कपल के शादी वाली खबर ठप्पा लगा दिया था। वहीं उसके बाद राघव चड्ढा से फिर से परिणीति को लेकर कुछ सवाल किए तो वो स्माइल देते हुए खुशखबरी दे बैठे थे।