मुरैना: मुरैना के सुमावली क्षेत्र में पोलिंग बूथ के बाहर जोरदार गोलीबारी हुई। वहीं कांग्रेस का बीजेपी समर्थकों पर आरोप लगाया है कि नकाबपोश बाइकसाबर उपद्रवियों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सरेआम कट्टा लहराते हुए निकले थे। इस घटना को सीसीटीवी में कैद किया गया है। वहीं सुमावली प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कलेक्टर और एसपी से बार-बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। अगर यहां रिपोलिंग नही करायी गयी तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आंदोलन करेगा। किसी भी उपद्रव के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा. नेता ने जिला निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय निर्वाचन आयोग में शिकायत की।
— Advertisement —