मुरैना: ड्राइवर के सेवानिवृत्त होने पर SDM ने खुद गाड़ी ड्राइव घर छोड़ा

Ayushi
Published on:

एसडीएम कार्यालय के वाहन चालक बालविहारी कुशवाह ने सालों तक कई अफसरों के वाहन चलाकर उनकी सेवा की। उन्होंने कई अफसरों को उनके तय समय पर उनकी मंजिल तक पहुंचाया है। उन्होंने हमेशा स्टेयरिंग थामे रखी। उन्होंने हमेशा अपनी बगल वाली सीट पर अपने अफसरों को बिठाया है।

लेकिन आज उनके सेवानिवृत्त होने पर उन्हें खुद अफसरों की सीट पर बैठने का मौका मिला है। दरअसल, उन्होंने उसी सीट पर सेवा के अंतिम दिन अपने अफसर की सीट पर बैठे और उसकी अनुभूति भी की। बता दे, एसडीएम समाधिया ने खुद गाड़ी की स्टेयरिंग संभाली और चालक बालबिहारी को घर तक छोड़ने गए। जिसने भी यह नजारा देखा हैरान हो गया।

बताया जा रहा है कि इस कार्यालय में यह पहला मौका था जब कोई कर्मचारी अफसर की सीट पर बैठा हो और अफसर ने अपने कर्मचारी के कुछ समय के लिए ही सही चालक की भूमिका निभाई। अहम् बात ये है कि एसडीएम कार्यालय के वाहन चालक बालबिहारी सालों तक की सेवा के बाद आज सेवानिवृत हुए थे।