मुरैना: किसानों से किया दुर्व्यवहार ADM को पड़ा भारी, CM ने दी चेतावनी

Share on:

भोपाल: मध्यप्रदेश के CM शिवराज अभी एक्शन मोड पर नजर आ रहे है, क्योंकि जिस प्रकार प्रदेश में भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और CM किसानो के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सख्त नजर आ रहे है। बता दें कि अभी हालही में मुरैना में किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर इस मामले में आरोपित की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही है, दरसल इस मामले में ADM फंसे हुए है।

कल यानि की बुधवार को प्रदेश CM कलेक्टर-आयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए है, इस कॉन्फ्रेंस में CM शिवराज ने किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजग़ी जताई है, साथ ही इस मामले में आरोपित ADM को पद से हटाने का फैसला लिया है और इस बात के साथ CM ने सभी अधिकारियों को आग्रह करने के लिए एक चेतावनी भी दी है उन्होंने कहां कि “किसी भी अधिकारी की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”

बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे को लेकर और भी कई बातें कही है- “एडीएम ने किसानों के साथ गलत व्यवहार किया है, ऐसे अधिकारी पद में रहने के लायक नहीं है, इसलिए उन्हें हटाने का फैसला लिया जा रहा है, मुरैना में उन्हें रखने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहां कि जनता, किसान हो या चाहे कोई जन प्रतिनिधि हो, सभी का सम्मान करने की जरूरत है, अपराधियों और माफियों से निपटने का काम हमको करना है।”

इससे पहले 4 अफसरों पर गिरी गाज
गौरतलब है कि इससे पहले भी CM ने 8 फरवरी को अन्य मुद्दों पर कॉन्फ्रेंस की थी जिसमे दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाने के निर्देश दिए थे, साथ ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए थे, कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह और नीमच जितेंद्र सिंह के अलावा एसपी निवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए।