राज कुंद्रा की और बढ़ी मुश्किलें, 4 कर्मियों ने दर्ज कराए बयान

Akanksha
Published on:

मुंबई। अश्लील फिल्मों के मामले में शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने की जगह और बढ़ती जा रही है। अश्लील फिल्मों के मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी विआन से चार एक्स-एम्प्लाइज ने बयान दे दिया है। वहीं अब इसके साथ ही इस मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आ गया है। अब यहां से राज कुंद्रा की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम ब्रांच के मुताबिक राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ा सबूत हाथ लग गया है।

उनकी कंपनी में काम करने वाले 4 कर्मचारियों ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए हैं। इन चार लोगों के बारे में डिटेल्स भी सामने आ गई है। ये सारे गवाह कभी राज कुंद्रा की कंपनी विआन का ही हिस्सा थे। अब ये चार गवाह राज कुंद्रा के खिलाफ बयान दे रहे हैं और क्राइम ब्रांच की इनवेस्टिगेशन में मदद कर रहे हैं।

बता दें कि, चारों गवाह में से पहला गवाह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। गवाह ने बैंलेंस शीट से जुड़ी हुई सारी जानकारियां साझा कर दी हैं। मनी ट्रान्जेक्शन्स की कई सारी डिटेल्स अब धीरे-धीरे कर के सामने आ रही हैं जिससे मुंबई पुलिस को मदद मिल रही है। इसके बाद दूसरा गवाह सबसे ज्यादा जरुरी है ये गवाह फाइनेंस ऑफिसर है। इसने मनी ट्रायल्स के बारे में सारी जानकारी दे दी है। देश के बाहर रुपयों का लेन-देन, रिवेन्यू और पैसों से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ गई हैं।

वहीं बाकी के दो गवाह टेक्निकल फील्ड के हैं और इन दोनों ने पुलिस को कंपनी के टेक्निकल सपोर्ट, एप की मेंटेनेंस, डाटा डिलीट और अन्य टेक्निकल इशूज की जानकारी दे दी है।