Indore Vaccination : मात्र 5 घंटे में लगी एक लाख से ज्यादा वैक्सीन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में आज तेज गति से वैक्सीनेशन जारी रहा और मात्र 5 घंटे में ही एक लाख से ज्यादा डोज लग गए। कई सेंटरों पर तो वैक्सीन खत्म भी हो गई। मुस्लिम क्षेत्रों में भी आज जबरदस्त उत्साह देखा गया और महिलाओं ने कतार में लग कर वैक्सीन लगवाई।

3 बजे तक ही इंदौर जिले में आंकड़ा 118000 तक पहुँच गया था। रोजाना अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिले तो अगले 10 दिनों में ही 18 साल से अधिक की इंदौरी आबादी शत-प्रतिशत वैक्सीनेट हो सकती है। कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सुबह से ही वैक्सिनेशन अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे।