निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 7 हजार से अधिक नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त की पहल पर इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खकनार सांई मंदिर परिसर में सोमवार को नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 7 हजार 700 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। वृहद स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए पंजीयन काउंटर, शुगर व ब्लड जांच सुविधा, हिमोग्लोबिन टेस्ट, सोनोग्राफी सहित अन्य विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उपचार किया गया।

शिविर में सिकल सेल एनीमिया जांच, ईसीजी, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं अन्य मेडिकल विशेषज्ञों ने जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर में आये नागरिकों को लाभान्वित किया। शिविर का उद्देश्य एक ही जगह निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को मुहैया कराना था। सांसद खण्डवा ज्ञानेश्वर पाटील एवं नेपानगर विधायक मंजू दादू ने शिविर का जायजा लिया। स्वास्थ्य शिविर में सांसद पाटील ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना का लाभ अवश्य लें। नेपानगर विधायक मंजू दादू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बुरहानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, जनपद पंचायत खकनार सीईओ वंदना कैथल, चिकित्सक, अधिकारीगण- व विभिन्न क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित थे।

स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी डॉ. देव कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज इंदौर के 75 चिकित्सा विशेषज्ञ और मेडिकल कॉलेज खंडवा के 62 चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवायें दी। इस दौरान शिविर में नागरिकों का सहजता से उपचार करते हुए उन्हें दवाईयां वितरित की गई तथा आवश्यक समझाईश भी दी गई।

नागरिकों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें
कलेक्टर बुरहानपुर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नागरिकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, एम्बुलेंस, व्यवस्थित पंजीयन काउंटर, दवाईयों का वितरण, विभागीय स्टॉल, ब्लड डोनेशन कैंप सहित सभी 126 काउंटरों को पृथक-पृथक करते हुए नंबरिंग की गई। जिससे आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

स्वास्थ्य शिविर में आये ग्राम सीवल के सेवक दांगोड़े बताते हैं कि, मेरी आंखों में इंफेक्शन हो गया था। आंखों से देखने में बहुत परेशानी हो रही थी। धुंधला सा दिखाई दे रहा था। शिविर में मेरी आंखों की अच्छे से जांच हुई। डॉक्टर द्वारा उचित देखभाल, मेडिसीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी का अच्छा सहयोग मिला। ग्राम सिरपुर के रोशन खान ने शिविर के माध्यम से अपने बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य का उपचार कराया। उन्होंने कहा कि, शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर ने निःशुल्क मेरे बच्चे का उपचार किया एवं दवाईयां भी उपलब्ध करवाई है। सीएमएचओ डॉ.राजेश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का करीबन 7 हजार 700 से अधिक नागरिकों ने लाभ लिया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी, न्युरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग जैसे विभागों के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार करते हुए दवाईयां वितरित की गई।