कोरोना के 5000 से भी अधिक मामले आए सामने, नया वैरिएंट फैल रहा तेज

Share on:

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जैसे-तैसे पिछले कोरोना से निपटे थे पर अब फिर वही चिंता सताने लगी है। देश में रोजाना कोरोना बढ़ते मामले चिकित्सकों और सरकार को भी चिंतित कर दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ संगठन ने भी चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 5,335 कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। जिसमें अब एक्टिव मामले बढ़कर 25,587 हो गए है। वहीं आज कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। जिससे अब कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 5,30,929 हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट के ही ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

XBB वैरिएंट जिम्मेदार

भारत की SARS COV-2 लेबोरेटरी के मेंबर ने कहा कि कोविड के देश में 25-30 फीसदी केस तो सिर्फ XBB वैरिएंट और सब वैरिएंट से सामने आए हैं। वहीं, WHO ने भी बढ़ते कोरोना के मामले देख कहा है कि भारत देश में बढ़ते कोरोना के मामले के लिए ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है। यह लोगों पर बिना देर किए तेजी से अटैक करता है और कभी कभी तो शरीर में इस नए सब वैरिएंट के लक्षण भी नजर नहीं आते हैं।

लापरवाही बिलकुल भी नहीं

इस वैरिएंट से ऐसे लोगों पर ज्यादा असर नजर आ रहा जो की इससे पहले से ही किसी बीमारी से घिरे हुए हैं। इस पर अगर एक स्टडी हो तो यह बात सामने आएगी की ज्यादातर संक्रमित लोगो को XBB वैरिएंट ने ही जकड़ा है। ऐसा नहीं है की फुल वैक्सीनेशन वालें लोग इससे बचे हुए है। बल्कि, तीनों खुराक लेने वालों को भी यह संक्रमित कर रहा हैं। हालांकि यह वैरिएंट लोगों के अंदर ऐसे कोई गंभीर रूप से नहीं फेल रहा है ।लेकिन, हम लापरवाह नही हो सकते है।