Indore News : ज्वाला केन्द्र पर 500 से अधिक महिलाओं ने कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

Share on:

इंदौर : ‘नारी सर्वत्र पूज्यन्ते’। महिलाओं की सशक्त आवाज सामाजिक संस्था ज्वाला द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में 04 मार्च को ज्वाला केन्द्र पर विशेषकर महिलाओं के लिए “नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया।

संस्था ज्वाला की संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. दिव्या गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में दलित झुग्गी-झोपड़ियों क्षेत्रों जैसे – पंचम की फेल, सोमनाथ की चाल इत्यादि न्यू पलासिया क्षेत्र के आस-पास की 535 महिलाओं ने ज्वाला केन्द्र पर आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

शिविर में चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा जनरल हेल्थ चेकअप, ब्लड टेस्ट, आँखों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त शिविर में परीक्षण हेतु आई प्रत्येक महिलाओं को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण, फलाहार, खिचड़ी प्रदान की गई। यह शिविर प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित हुआ।

शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित महिला अपराध शाखा की डीएसपी नंदिनी शर्मा जी एवं संयोगितागंज थाने की सीएसपी पूर्ति तिवारी जी के द्वारा हुआ। शिविर में जनरल हेल्थ चेक-अप हेतु चिकित्सक एवं विशेषज्ञ की सेवा ‘गीता भवन मित्तल हॉस्पिटल तथा लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से’, आँखों की जाँच ‘आंनदम नेत्रालय’, ब्लड टेस्ट की जांच ‘मॉडर्न डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर पेथोलॉजी’, नि:शुल्क दवाईयों का वितरण ‘MCW हेल्थ केयर लिमिटेड के अमित चावला जी’, तथा फलाहार एवं खिचड़ी का वित ज्वाला शिविर में प्रदान की गई इन सेवाओं के लिए इन सभी के प्रति अपना आभार व्यक्तरण’ हीरलाल जी पारीख मेमोरियल ट्रस्ट तथा संस्था ज्वाला के सहयोग से संचालित हुआ। संस्था करती है ।